Saturday, 06 December 2025

मुख्यमंत्री शर्मा ने भाजपा जिलाध्यक्षों की ली बैठक: कहा – “डबल इंजन की सरकार में विकास हर दिशा में, कांग्रेस की नीयत में है दृष्टिदोष”


मुख्यमंत्री शर्मा ने भाजपा जिलाध्यक्षों की ली बैठक: कहा – “डबल इंजन की सरकार में विकास हर दिशा में, कांग्रेस की नीयत में है दृष्टिदोष”

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेशभर के भाजपा जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार पूरी ऊर्जा, समर्पण और पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को अंजाम दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल तक पहुंच रही हैं, और जिलाध्यक्षों को चाहिए कि वे संगठन और सरकार के बीच सेतु बनते हुए योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाएं।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की नीयत में दृष्टिदोष है। वह भाजपा सरकार के डेढ़ साल के विकास को न तो देख पा रही है और न ही पचा पा रही है। भाजपा की सरकार में न पेपर लीक होता है, न घोटाले होते हैं। यही है 'डेढ़ साल बनाम पांच साल' का फर्क।”

सरकार के काम की रफ्तार: मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि संकल्प पत्र के 60% से अधिक वादे पूरे किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा किअब इस सरकार में काम न अटकता है, न लटकता है, न भटकता है। पानी-बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से लेकर रोजगार सृजन तक, सरकार बेहतर तरीके से कार्य कर रही है।”

जिलाध्यक्षों से किया आह्वान:मुख्यमंत्री शर्मा ने जिलाध्यक्षों को जनसेवा में पूर्ण समर्पण के साथ जुटने का आह्वान किया और कहा कि –“संगठन के हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाने में जिलाध्यक्षों की भूमिका अहम है। सबसे छोटी इकाई का कार्यकर्ता भी जनता से सीधे जुड़ा रहे और भाजपा के सेवा संकल्प को जमीन पर उतारे।”

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना:मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व और इच्छाशक्ति के चलते भारत ने वर्ष 2014 के बाद विकास के नए आयाम स्थापित किए। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि –“देशभर में मनाया गया विजयोत्सव इस बात का प्रतीक है कि भारत में आया परिवर्तन आज हर भारतीय को गौरव का अहसास कराता है।”

मुख्यमंत्री शर्मा कहां पर हैने कहा कि अब समय आ गया है जब राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प को जिलाध्यक्ष पूर्ण इच्छाशक्ति और समर्पण के साथ साकार करें।

Previous
Next

Related Posts