Saturday, 06 December 2025

"स्कूलों में पूर्व सैनिकों से ध्वजारोहण कराने की मांग: राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र"


"स्कूलों में पूर्व सैनिकों से ध्वजारोहण कराने की मांग: राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र"

उद्योग और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी विद्यालयों में पूर्व सैनिकों से झंडा फहराने की अनुमति देने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है और हरियाणा में लागू इसी तरह की पहल का उल्लेख करते हुए इसे अपनाने का सुझाव दिया है।

राठौड़ ने पत्र में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का हवाला देते हुए कहा कि देश के वीर जवानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तिरंगे की शान और भारत की नीति-मर्यादा को वैश्विक स्तर पर सशक्त किया है। उन्होंने लिखा कि पूर्व सैनिकों से विद्यालयों में ध्वजारोहण करवाने से विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्र सेवकों से संवाद और प्रेरणा प्राप्त होगी, जो देशभक्ति और सेवा भावना को और मजबूत करेगा।

Previous
Next

Related Posts