Saturday, 06 December 2025

ग्रेटर नोएडा में चौंकाने वाला मामला: मृत महिला के बैंक खाते में आए 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपये, खाता फ्रीज


ग्रेटर नोएडा में चौंकाने वाला मामला: मृत महिला के बैंक खाते में आए 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपये, खाता फ्रीज

ग्रेटर नोएडा के दनकौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मृत महिला गायत्री देवी के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में अचानक 1,13,56,00,00,00,000 (1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपये) की राशि जमा हो गई। महिला की मृत्यु दो महीने पहले हो चुकी थी और खाते को उनका 19 वर्षीय बेटा दीपक उर्फ दीपू ऑपरेट कर रहा था।

रविवार रात जब खाते में रकम आई, तो दीपक ने यह देखकर हैरानी में ग्रुप में मैसेज भेजा और लोगों से जीरो गिनने के लिए कहा। सोमवार सुबह वह सीधे बैंक पहुंचा, लेकिन बैंक अधिकारियों ने बताया कि खाता फ्रीज कर दिया गया है। इस मामले की सूचना बैंक द्वारा आयकर विभाग को भी दे दी गई है।

खास बात यह है कि दीपक ने मोबाइल बंद कर लिया है क्योंकि रकम की खबर फैलते ही उसके पास कॉल्स की बाढ़ आ गई थी।

फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। अब यह जांच का विषय है कि इतनी भारी-भरकम रकम महिला के बैंक खाते में किस तकनीकी या मानवीय त्रुटि से आई और इसके पीछे कोई धोखाधड़ी तो नहीं है। बैंक और संबंधित एजेंसियां मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts