Saturday, 06 December 2025

उदयपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: युवक ने पत्नी-बच्चों की हत्या कर की आत्महत्या, आर्थिक तंगी बनी वजह


उदयपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: युवक ने पत्नी-बच्चों की हत्या कर की आत्महत्या, आर्थिक तंगी बनी वजह

उदयपुर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के प्रभात नगर में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर 12 बजे के करीब सामने आई, जब पड़ोसियों ने दिलीप चितारा के घर का दरवाजा बंद देखा और शक होने पर पुलिस को सूचना दी।

हिरण मगरी थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि पुलिस और पड़ोसियों ने जब दरवाजा तोड़ा तो दिलीप (40) का शव फंदे पर लटका मिला, जबकि उसकी पत्नी अलका (37) और दोनों बच्चे मनवीर (10) और खुशबीर (3) मृत अवस्था में बेड पर पाए गए। जांच में पता चला कि दिलीप ने पहले पत्नी की गला घोंटकर हत्या की, फिर बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाया और बाद में खुदकुशी कर ली।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दिलीप काफी समय से आर्थिक तंगी से परेशान था। उसके चाचा माणक चितारा ने बताया कि करीब 5-6 महीने पहले दिलीप ने अपने कर्ज का जिक्र किया था, जिस पर उन्हें मकान बेचने की सलाह दी गई थी। हालांकि इसके बाद उस विषय में बात नहीं हुई। कुछ दिन पहले चाचा उससे दुकान पर भी मिले थे, जहां सामान्य पारिवारिक बातचीत हुई थी।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल पैदा कर गई है।

    Previous
    Next

    Related Posts