Saturday, 06 December 2025

RCA और खेल परिषद के बीच सुलह, SMS स्टेडियम में होंगे घरेलू मैच, चुनाव और खिलाड़ियों की सुविधा पर भी फोकस


RCA और खेल परिषद के बीच सुलह, SMS स्टेडियम में होंगे घरेलू मैच, चुनाव और खिलाड़ियों की सुविधा पर भी फोकस

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी और राजस्थान राज्य खेल परिषद (स्पोर्ट्स काउंसिल) के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद अब समाप्त हो गया है। जयपुर में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बन गई है। RCA एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने बताया कि खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) को मैच आयोजन के लिए उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। इससे अब RCA यहां घरेलू टूर्नामेंट करा सकेगा।

कुमावत ने पूर्व एडहॉक कमेटी पर आरोप लगाया कि उनकी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) सिर्फ कागजी थी और कोई वैधानिक प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। अब RCA इस मुद्दे को कोर्ट में उठाएगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि उनकी कमेटी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में काम कर रही है। भविष्य की टूर्नामेंट प्लानिंग में खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था मैदान के पास करने पर विशेष ध्यान रहेगा ताकि उन्हें यात्रा में परेशानी न हो।

RCA जल्द ही नाथद्वारा स्टेडियम का निरीक्षण करेगी और जयपुर के चौंप स्टेडियम का काम भी फिर शुरू होगा। इसके अलावा, बारिश समाप्त होने के बाद कॉल्विन शील्ड चैलेंजर टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा और BCCI कैलेंडर के अनुसार अन्य प्रतियोगिताएं भी होंगी। सलेक्शन कमेटी और ग्राउंड को लेकर मंथन जारी है।

कुमावत ने कहा कि RCA पहले जिला संघों के लंबित चुनाव पूर्ण करेगा और फिर RCA का मुख्य चुनाव तय समय पर कराया जाएगा। उन्होंने सवाई माधोपुर संघ के चुनाव पर कोर्ट में चल रही याचिका को लेकर स्पष्ट किया कि RCA का चुनाव पूरी तरह संवैधानिक है, और कोर्ट का जो भी निर्णय होगा, उसे स्वीकार किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, कुमावत ने जोधपुर जिला संघ के कोषाध्यक्ष भूपेंद्र भाटी के खिलाफ सट्टेबाजी के मामले में कार्रवाई की बात कही। यदि जिला संघ कार्रवाई नहीं करता है, तो RCA स्वयं एक्शन लेगा। भाटी को RCA के स्कोर पैनल से बाहर कर दिया है।

बैठक में धनंजय सिंह खींवसर, पिंकेश पोरवाल, मोहित यादव और आशीष तिवाड़ी जैसे एडहॉक कमेटी सदस्य भी मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts