Saturday, 06 December 2025

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने फिकल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया शुभारंभ


वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने फिकल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया शुभारंभ

राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा में बुधवार को जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने प्राचीन ब्रह्म तालाब स्थित छत्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत पूजा-अर्चना कर पर्यावरण और जल संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों से जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार, जल प्रदूषण में कमी, भूजल पुनर्भरण और पौधारोपण जैसे सतत प्रयासों को अपनाने का आह्वान किया।

मंत्री चौधरी ने घोषणा की कि मालपुरा के बम तालाब में ₹50 करोड़ रुपये की लागत से व्यापक विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने आमजन की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसी अवसर पर उन्होंने मालपुरा शहर के घाटी रोड स्थित ₹9.47 करोड़ की लागत से निर्मित फिकल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत मल-मूत्र कीचड़ से खाद निर्माण के लिए विकसित किया गया है। प्लांट का संचालन आंध्र प्रदेश की MVR टेक्नोलॉजी कंपनी को 10 वर्षों के लिए सौंपा गया है।

इस कार्यक्रम में नगर पालिका द्वारा घूमंतु परिवारों को पट्टों का वितरण भी किया गया, जिससे सामाजिक सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हुई है।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद कुमार मीणा, सीईओ परशुराम धानका, एएसपी मोटराम बेनीवाल, उपखंड अधिकारी अमित चौधरी, तहसीलदार पवन मातवा, नगर पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी, जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर, एडवोकेट राजकुमार जैन, इंद्रपाल चौधरी, धर्मवीर जांगिड़, जिनेंद्र मेहन्दवास्या, त्रिलोक चंद जैन सहित बड़ी संख्या में आमजन और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

मंत्री चौधरी ने यह भी कहा कि जल संरक्षण केवल सरकार की नहीं, हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने भविष्य में और अधिक पर्यावरणीय जागरूकता कार्यक्रमों को संचालित करने की बात कही।

Previous
Next

Related Posts